किसानों को खाद बीज की उपलब्धता बनाये रखें-गौरव दयाल
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: आयुक्त अलीगढ़ मण्डल एवं जिले के नोडल अधिकारी श्री गौरव दयाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि जनपद में किसानों के लिये खाद बीज की उपलब्धता बनाये रखें। अधिकारी 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालयों में अवश्य बैठकर जनसुनवाई करें। किसानों का अधिक से अधिक गन्ना भुगतान कराया जाये। जिन कार्यों का लोकार्पण या शिलान्यास होना है, उनकी तैयारी पूर्ण कर लें। गौशालाओं में पशुओं को ठण्ड से बचाने के लिये पूरा इंतजाम करें। जिससे पशु बीमार न पड़ें। कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुये कहा कि वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिये कोटेदारों, रोजगार सेवकों और धर्मगुरूओं की मदद लें। मन्दिर, मस्जिदों से एलान कराकर लोगों को वैक्सीन कराने के लिये जागरूक करें।
मण्डलायुक्त ने समाज कल्याण, महिला एवं दिव्यांग कल्याण व अन्य सम्बन्धित विभागों की समीक्षा करते हुये कहा कि अधिक से अधिक पात्रों को समय से लाभांवित किया जाये। जिले में विद्युत आपूर्ति, विद्युत देयों तथा विद्युत चोरी की स्थिति, सिंचाई सहित समस्त विभागों की समीक्षा करते हुये उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, अपर आयुक्त अलीगढ़ मण्डल मनीष कुमार नाहर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव तथा समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।