कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वीप से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये 25 जनवरी 2022 को 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है-Making Elections inclusive Accessible and Participative .(चुनावों को समावेशी सुगम और सहभागी बनाना) 25 जनवरी को जनपद की तीनों तहसीलों कासगंज, सहावर एवं पटियाली के विद्यालयों में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित पोस्टर, पेंटिंग, वाद विवाद, रंगोली, स्लोगन एवं क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा तथा मतदाताओं को शपथ दिलाई जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रमों को रूचिपूर्ण एवं मतदाता जागरूकता के लिये सकारात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाये। जिससे आम जनमानस अपने वोट और मतदान के महत्व को अच्छे ढंग से समझे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कासगंज के श्रीमती शारदा जौहरी न0पा0 कन्या महाविद्यालय में तथा सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सहावर के श्रीमती कुसुमा देवी महाविद्यालय जाटऊ अशोकपुर अमांपुर में व तहसील पटियाली क्षेत्र के गंजडुण्डवारा पीजी कालेज गंजडुण्डवारा में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम कराकर फोटो/वीडियो सीडी उपलब्ध करायें। 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई जायेगी कि-हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार, स्वीप प्रभारी जयंत गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।