राज्यस्तरीय पुरूस्कृत शिक्षक को पगड़ी और शाल उढ़ाकर किया गया सम्मानित

कासगंज : शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के 79 शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें राज्य स्तरीय पुरूस्कार 2019 से पुरूस्कृत पूर्व माध्य0 विद्यालय ग्राम अभयपुरा विकास खण्ड अमांपुर के शिक्षक सुनील आर्या को जिलाधिकारी द्वारा मुख्यालय से प्राप्त पगड़ी और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों को सम्मानित करते हुये काफी प्रसन्नता हो रही है। शिक्षकों का समाज में गुरू का स्थान है। सभी शिक्षक अपने पद की गरिमा बनाये रखें। अपना पूरा ध्यान बच्चों की उत्कृष्ट शिक्षा और उनके उज्जवल भविष्य को बनाने में लगायें। जनपद में शिक्षकों ने मिशन प्रेरणा, आपरेशन कायाकल्प, शिक्षण कार्य, कोविड, निर्वाचन कार्य सहित सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया है। भविष्य में भी विद्यालयों में उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण बनाये रखते हुये बच्चों की अच्छी शिक्षा और समाज को एक नई दिशा और दशा देने के लिये और भी अधिक उत्साह के साथ कार्य करते रहें।

मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने भी शिक्षकों के कार्य की सराहना करते हुये आगे भी अच्छा कार्य करने के लिये प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड से बेसिक शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 शिक्षकों तथा कस्तूरबा गांधी एवं नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों से कुल 78 तथा एक राज्य स्तरीय सहित कुल 79 शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु चयन किया गया है। इस अवसर पर पूनम भारद्वाज, स्मिता माहेश्वरी, अब्दुल समी, राकेश शर्मा, रेनू, मजाहिर अली, श्वेता मिश्रा, नीतू यादव, महेश शर्मा, नीरज चेतन, हाशिम बेग, गुंजन शर्मा, सीमा गुप्ता, कल्पना यादव, चन्द्र पाल, अंजू चतुर्वेदी, अमित दीक्षित, सचिन सक्सैना, जावेद अहमद, वीरपाल, मौ0 जफर, गौरव शर्मा, रविकांत सहित 79 शिक्षक शिक्षिकायें सम्मानित हुये। कार्यक्रम के दौरान समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक व शिक्षक, शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *