वरिष्ठ अधिकारी विद्यालयों को गोद लेकर करेंगे सप्ताह में दो घण्टे शिक्षण कार्य। व्यवस्थाओं में करायेंगे सुधार।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा जिले की प्राथमिक शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने एवं विद्यार्थियों की क्षमता वृद्वि के लिये एक अनूठी पहल की गई है। अब जिले के 60 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चयनित विद्यालयों को गोद लेंगे और अपने शासकीय दायित्वों के साथ ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुये, सप्ताह के किसी भी कार्य दिवस में इन विद्यालयों में जाकर दो घण्टे शिक्षण कार्य कर बच्चों को पढ़ायेंगे। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कराकर विद्यालयों की व्यवस्थाओं में सुधार लायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की साक्षरता दर मात्र 61.02 प्रतिशत है, जो काफी कम है। शिक्षा के स्तर सुधारने के लिये शासन, प्रशासन द्वारा व्यापक सुधार किये जा रहे हैं। अधिकारी अपने शासकीय दायित्वों के साथ साथ सामाजिक दायित्व भी निभायें। विद्यालयों में सप्ताह के किसी भी कार्यदिवस में दो घण्टे जाकर बच्चों को पढ़ायें तथा विद्यालय के स्टाफ से मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु व्यापक प्रयास करें। जिससे विद्यार्थियों की क्षमता वृद्वि एवं राष्ट्र निर्माण के लिये यह आपका अमूल्य योगदान होगा।
निर्धारित सूची के अनुसार अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव द्वारा उ0प्रा0 विद्यालय गोरहा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार द्वारा उ0प्रा0विद्यालय कन्या नवाब तरौरा कासगंज, जिला विकास अधिकारी सचिन यादव द्वारा प्रा0विद्यालय तिलसई खुर्द, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह द्वारा उ0प्रा0विद्यालय देवरी अमांपुर, डीआईओएस एस0पी0सिंह द्वारा प्रा0विद्यालय बहेड़िया सोरों, बीएसए राजीव कुमार द्वारा प्रा0विद्यालय रामनगर करसैना वि0ख0पटियाली, डीएसओ द्वारा उ0प्रा0विद्यालय किशोरपुर अमांपुर, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा उ0प्रा0 विद्यालय सरसैट वि0ख0 अमांपुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा प्रा0विद्यालय राम छितौनी, जिला कृषि अधिकारी द्वारा प्रा0विद्यालय मनौटा कासगंज, अधिशाषी अभियंता विद्युत द्वारा प्रा0विद्यालय मिर्जापुर, जिला गन्ना अधिकारी द्वारा उ0प्रा0विद्यालय नगला कुबेर वि0ख0 सहावर। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रा0वि0 मोहनपुर वि0ख0सिढ़पुरा, एसडीएम पटियाली द्वारा प्रा0विद्यालय घोसगंज वि0ख0पटियाली, एसडीएम सहावर द्वारा उ0प्रा0विद्यालय खितौली, एसडीएम कासगंज द्वारा उ0प्रा0वि0 कल्यानपुर वि0ख0 कासगंज, वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा प्रा0वि0 पवसरा वि0ख0 कासगंज, डीपीआरओ द्वारा प्रा0विद्यालय फरीदपुर वि0ख0 कासगंज सहित 60 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चयनित विद्यालयों को गोद लेकर उनमें शिक्षण कार्य करके शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जायेगा।