सम्वाददाता द्वारा
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के दिशा निर्देशन में सेवायोजन विभाग द्वारा मंगलवार को भागीरथी इंटर कालेज सोरों में छात्र छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण कर आत्म निर्भर बनने के लिये जागरूक करने हेतु कैरियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी एस0 मित्तल ने इण्टर मीडिएट की छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। इस हेतु सेवायोजन पोर्टल तथा एनसीएस पोर्टल की भी जानकारी दी गई तथा पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिये प्रेरित किया गया।
इण्टर मीडिएट के बाद छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्त करने तथा उच्च व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करने के लिये विषयों के चयन के सम्बन्ध में भी जागरूक किया। विशेषकर व्यवसायिक कोर्स कर स्वावलम्बी बनने के लिये छात्राओं को प्रेरित किया गया।