सम्वाददाता द्वारा

कासगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में  आयोजित निर्वाचन बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि विधानसभा मतदाता सूचियांे में नाम बढ़ाने या हटाने से सम्बन्धित शिकायतें मिलें तो उन पर विशेष ध्यान दिया जाये। महिला मतदाताओं का जेण्डर रेशियो 879 होना चाहिये, जो इस जनपद में अभी 864 है। स्वीप कार्यक्रमों में छोटे बच्चो के बजाये 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को मतदाता बनने के लिये जागरूक किया जाये। मतदाता स्वयं भी वोटर हेल्पलाइन एप के द्वारा ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदाताओं तथा महिलाओं एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नामों का सत्यापन कर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने पर विशेष ध्यान दिया जाये।

बैठक में बताया गया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता जनपद में 10456 चिन्हित किये गये हैं। आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 01 नवम्बर, 2021 को होगा। 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6, नाम हटवाने हेतु फार्म-7 तथा संशोधन कराने हेतु फार्म-8 तथा किसी नाम को दूसरे मतदेय स्थल पर स्थानांतरित कराने हेतु फार्म-8 ए भरा जायेगा।  07 व 13 एवं 21 तथा 28 नवम्बर को विशेष अभियान चलाकर बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं के ऑनलाइन फार्म भरे जायेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले समस्त कर्मी, नेता व प्रतिनिधि कोविड-19 की डबल डोज अवश्य ले लें। अब नये वोटर कार्डों में मतदेय स्थल का नाम व संख्या, वोटर की क्रम संख्या आदि अंकित नहीं होंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, समस्त एसडीएम व तहसीलदार तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *