संपूर्ण समाधान दिवस की तर्ज पर किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की होगी सुनवाई
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं देय सुविधाओं का किसान भरपूर लाभ उठायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस की ही तरह किसान दिवस में प्राप्त किसानों की समस्याओं, शिकायतों को प्रभावी ढंग से किये गये निस्तारण का रजिस्टर में अंकन कराकर एवं किसान दिवस की मुहर लगाकर किया जाये। उक्त रजिस्टर से किसान दिवस में पिछली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जायेगी। किसानों, पशुपालकों तथा कृषि सम्बन्धी कार्य करने वालों को सुविधायें प्रदान करने के लिये जनपद में 24 अप्रैल से 01 मई 2022 तक अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये जायेंगे।
जनपद में गेहूं खरीद के लिये 52 क्रय केन्द्र संचालित हैं। रू0 2015 प्रति कुंतल की दर से गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है। किसानों का भुगतान दो दिन के अंदर करा दिया जाता है। बधारी कलंा क्षेत्र में किसानों द्वारा धान क्रय केन्द्र खोले जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। किसानों द्वारा गौवंशों की समस्या के सम्बन्ध में जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व से संचालित गौशालाओं के अतिरिक्त निराश्रित गौवंशों के लिये प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर गौशालायें बनवाई जा रही हैं।
किसानों द्वारा केवाईसी कराने के लिये जनसेवा केन्द्रों द्वारा अधिक धनराशि लेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि लेने वाले जनसेवा केन्द्रों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर किसानों द्वारा सिंचाई, बिजली, भूमि अतिक्रमण, समितियों पर पोटाश उपलब्ध कराने, पशु टीकाकरण, आसरा योजना के तहत सोरों में बने आवासों में बिजली, पानी की समस्या, याकूतगंज हास्पीटल में लाइट की समस्या आदि के सम्बंध में अवगत कराया गया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में पशुओं का विशेष ध्यान रखें। उन्हें पेट के कीड़ों की दवा खिलायें। पशुधन का बीमा कराकर योजना का लाभ उठायें।
एआर कोआपरेटिव ने बताया कि किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त डीएपी, एनपीए व अन्य खादें उपलब्ध कराई जाती हैं। समिति के सदस्य बनकर सुविधाओं का लाभ उठायें। जिला कृषि अधिकारी ने कृषि उत्पादक संगठनों-एफपीओ बनाने एवं उन्हें क्रियान्वित करने के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। संचालित एफपीओ की समस्याओं के निराकरण के लिये कृषि कर्मी लगा दिये गये हैं। जिले में चार नये एफपीओ गठित किये जायेंगे।
किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला कृषि अधिकारी, एआर कोआपरेटिव, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, विद्युत, नलकूल, एलडीएम, उद्योग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।