कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद में अवस्थित तीनों नगर पालिका परिषदों कासगंज, सोरों तथा गंजडुण्डवारा एवं 07 नगर पंचायतों- बिलराम, पटियाली, मोहनपुर, सिढ़पुरा, भरगैन, सहावर व अमांपुर के निर्वाचन हेतु मतदान कार्मिकों के प्रस्थान एवं वापसी तथा मतगणना कार्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति, अमांपुर रोड, कासगंज में सम्पन्न कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मतदान उपरांत मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखे जाने हेतु मतगणना स्थल मण्डी समिति में ही निर्धारित मानक के अनुसार स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जिसकी कड़ी सुरक्षा के लिये बैरीकेटिंग सहित समस्त व्यवस्थायें कराई गई हैं। स्ट्रांगरूम में मार्कर प्लान के अनुसार ही मतपेटिकायें रखी जायेंगी। काउंटिंग प्लान तैयार कराकर ही मतगणना कराई जायेगी। जिसमें आरओ व एआरओ के बैठने का स्थान, मतगणना कार्मिकों के बैठने की जगह तथा गणना अभिकर्ताओं के बैठने के स्थान का स्पष्ट विवरण होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना हेतु चिन्हित मतगणना स्थलों पर किस प्रकार मतगणना टेबिलों का संयोजन किया जायेगा तथा किन किन कक्षों व हालों में मतगणना कराई जायेगी, इनका निरीक्षण पूर्व में ही कर लिया जाये। तद्नुसार ही काउंटिंग प्लान तैयार कराया जाये। यह सभी कार्य उपजिलाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी द्वारा स्वयं अपनी देखरेख में कराया जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *