कासगंज: प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में जनपद के उद्योग बन्धुओं एवं व्यापारियों केे साथ कार्यशाला आयोजित
सर्वप्रथम बैठक का संचालन समिति के संयोजक उपायुक्त, उद्योग एवं उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा उद्यमियों को सम्बोधित करते हुये सेंसटाइजेशन वर्कशाप का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने के सम्बन्ध में व्यापारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें उनको अवगत कराया गया कि आपके सहयोग से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाया जा सकता है।
जिसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कराये जाने वाले सर्वेक्षण कार्यों में वांछित आंकड़े उपलब्ध कराने के सहयोग करने की अपील की गयी। जिसमें व्यापारियों द्वारा जिज्ञासा जाहिर की गयी कि यूनियन/पदाधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य की जानकारी होनी चाहिए ताकि सर्वेक्षण कार्य में वे अपना सहयोग प्रदान कर सकें। संगोष्ठी में वरिष्ठ सॉख्यिकीय अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय एन0एस0ओ0, अलीगढ़ द्वारा जनपद में कराये जा रहे विभिन्न ैमबजवते का ळट। आंकलन करने हेतु प्रदेश में विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण यथा- ।ैन्ैम्ए च्स्थ्ैए छैैए ।ैप् संचालित हैं। जिनके आंकड़ों के संग्रह से सम्बन्धित बारीकियों से अवगत कराया गया साथ ही व्यापारियों से सहयोग की अपील की गयी जिससे कि प्रदेश की जी0वी0ए0 का सही आंकलन किया जा सके। उप निदेशक (अर्थ एवं संख्या), अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ द्वारा व्यापारियों को आश्वासन दिया गया कि सर्वेक्षणों में जो डेटा आपके द्वारा उपलब्ध कराया जाता है उसको पूर्णतः गोपनीय रखा जाता है।
व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने सुझाव लिखितरूप से जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में भी उपलब्ध करा सकते हैं। जिनको संकलित कर राज्य सरकार को प्रेषित किया जा सके साथ ही अवगत कराया कि सर्वेक्षित डेटा का उपयोग केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा नयी नीति निर्धारण में उपयोग किया जाता है। श्री गौरी शंकर शर्मा, संरक्षक लघु उद्योग विभाग द्वारा सुझाव दिया गया कि जो कार्यशाला आप बड़े उद्योग बन्धुओं के साथ कर रहे हैं। उसे आप तहसील अथवा स्थानीय निकाय स्तर पर छोटे उद्योग बन्धुओं के साथ करें एवं श्री सुरेश वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल द्वारा सुझाव दिया गया। कि जी0एस0टी0 का नोटिस छोटे-छोटे व्यापरियों को न भेजा जाये जो व्यापारी जी0एस0टी0 के अन्तर्गत आता है। केवल उसे ही नोटिस भेजा जाये।
व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों द्वारा व्यापारी संवर्ग को आसानी से व्यापार करने हेतु लोन ससमय उपलब्ध नहीं कराया जाता है। उपायुक्त, उद्योग एवं उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा सभी व्यापारी बन्धुओं से अनुरोध किया गया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा एक पोर्टल जनरेट किया गया है। जिस पर आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने पर विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किये जायेंगे। अतः जिन व्यापारियों द्वारा उक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है। वो जल्द रजिस्ट्रेशन कराने का कष्ट करें।
—————–
—-