कासगंज: मिशन रोजगार के अंतर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा शेरवानी इंटर कालेज न्यौली, सोरों के विद्यार्थियों हेतु कैरियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिये कैरियर से सम्बंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया।
सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी सिद्वार्थ मित्तल ने विद्यार्थियों को सफल कैरियर हेतु लक्ष्य निर्धारण, आत्म विश्वास, एकाग्रता आदि बिन्दुओं तथा सेवायोजन विभाग के कार्यक्रमों एवं पोर्टल की विस्तार से जानकारी दी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार द्वारा रक्षा क्षेत्र में उपलब्ध कैरियर अवसरों की जानकारी दी गई। पशु चिकित्साधिकारी सोरों रघुवीर सिंह द्वारा पशु चिकित्सा क्षेत्र से सम्बंधित कैरियर की शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मजीद खान द्वारा सफल कैरियर बनाने के लिये कठिन परिश्रम, ईमानदारी और लगन के साथ आगे बढ़ने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।
—