कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्र्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण केेेे प्रसार को नियंत्रित करने के लिये सभी का टीकाकरण होना जरूरी है। शतप्रतिशत टीकाकरण से ही मानव जीवन को इस घातक बीमारी से बचाया जा सकता है।
अपने जीवन को खतरे में न डालें, कोरोना का टीका अवश्य लगवायें। बिना टीकाकरण कराये सरकारी राशन नहीं मिलेगा। परिवार के जिन लोगों का टीकाकरण हो गया है उन्हें तो राशन मिलेगा और जो टीकाकरण नहीं करायेंगे, उन्हें यह मान लिया जायेगा कि वे जनपद में रहते ही नहीं हैं और उनका राशन नहीं दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से स्वयं बचें और अपने घर, परिवार तथा आस पड़ोस के ऐसे व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवायें, जिनके अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है। कोविड नियमों का पालन करते रहें। जिनकी दूसरी डोज ड्यू हो वे तत्काल वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लगवा लें।
————–