कासगंज: ओवरलोड ट्रेक्टरों, वाहनों पर रोक लगायें। ब्लैक स्पॉट्स के नजदीकी अस्पतालों में बरती जाये सतर्कता। हर समय एम्बूलेंस रहे उपलब्ध। स्कूली वाहनों फिटनेस चैक कराई जाये। मोडीफाइड साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों को दी जाये सख्त चेतावनी।

जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिले में कोहरे और अन्धेरे में दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिये समस्त ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य सभी वाहनों पर रिफ्लैक्टर अनिवार्य रूप से लगवाये जायें। समस्त थानेदार अपने अपने क्षेत्र में इस पर विशेष ध्यान दें। ओवर लोड ट्रेक्टर और वाहनों के संचालन पर रोक लगायें। ट्रेक्टर ट्राली व वाहनों में क्षमता से अधिक भार न ले जाया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य मार्गों पर जहां ब्लैक स्पॉट्स हैं, उनके नजदीकी अस्पतालों में पूरी सतर्कता बरती जाये। वहां हर समय एम्बूलेंस उपलब्ध रहे। जिससे दुर्घटना होने पर तत्काल घायलों को मदद उपलब्ध कराई जा सके। मार्गों पर जाम न लगे, दुर्घटनायें न हों। यातायात पूरी तरह व्यवस्थित रहे। ब्लैक स्पॉट्स को तत्काल ठीक करायें। दुर्घटना वाहुल्य क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त स्कूली वाहनों की फिटनेस अवश्य चैक की जाये। बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। अनफिट स्कूली वाहनों को प्रतिबंधित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। स्कूलों के आसपास सड़कों पर संकेत चिन्ह अवश्य लगवाये जायें। यातायात नियमों का पालन कराने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाये। खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करने, रांग साइड गाड़ी चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाने, ओवर स्पीड पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। युवाओं और छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि जलनिगम द्वारा पाइपलाइन डालने के लिये जो सड़कें काटी जायें उन सड़कों को तत्काल ठीक करा दिया जाये, जिससे आवागमन में दिक्कत न हो। बिलराम रोड पर या अन्य मुख्य मार्गों पर मानक के अनुसार सड़क से उचित दूरी पर पाइप लाइन डाली जाये। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका न रहे। जब तक सड़क ठीक न हो जाये सम्बंधित कार्यदायी संस्था को भुगतान नहीं किया जाये।

बैठक में बताया कि अभियान चलाकर अवैध वाहनों के चालान किये जा रहे हैं। नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के भी चालान किये जायेंगे।

बैठक में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, विद्युत, एआरटीओ, बीएसए, एसडीएम, ईओ, यातायात निरीक्षक, स्वास्थ्य विभाग एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *