*पटियाली।* परिषदीय स्कूलों के खुलने की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई हैं शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव ने पटियाली के शिक्षकों की गूगल मीट पर मीटिंग कर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की आपको बता दें 27 जून से विद्यालय का पुनः संचालन शुरू किया जाएगा,विद्यालय में बच्चे आने से पहले सभी तरह की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी श्री शशिकांत ने गूगल मीट कर दिए साथ ही साथ कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम आपके स्तर से उठाए जाने हैं जिसमें समुदाय को प्रेरित करने की आपकी महती भूमिका होती है विद्यालय में समस्त प्रकार की साफ-सफाई,शौचालय एवं रसोइयों के बर्तनों की साफ सफाई समय से पूर्व की जानी है बच्चों को हर तरह से विद्यालय में आने के लिए प्रेरित करना है एवं अभिभावकों को भी जागरूक करना है इसमें लापरवाही कदापि न की जाए।