कासगंज : पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन में 26 जनवरी 2022 (गणतंत्र दिवस) पर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी विधानसभा चुनावों को सकुशल एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से CPMF व BSF द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आमजनमानस से भयमुक्त वातावरण में शांति पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाने एवं विधानसभा चुनाव में निडर होकर निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की गई। इसके साथ ही सभी लोगों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, मेसेज या सन्देश डालने, शेयर करने व लाइक आदि करने से बचने हेतु अपील की गई।
जनपद में सोशल मीडिया पर निगरानी रखने हेतु 24 घण्टे सन्चालित सोशल मीडिया मोनिटरिंग सेंटर की स्थापना की गई है, जिसमे कि प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती की गई है, इनका कार्य जनपद में चल रहे सभी सोशल मीडिया अकॉउंट की देख रेख करना व संदिग्ध व आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कराया जाना है ।
