घातक बीमारी से बचने के लिये बेहद सतर्कता बरतें : डीएम

कासगंज (सू0वि0)।  जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने के लिये शासन, प्रशासन द्वारा हर संभव उपाय किये जा रहे हैं। स्थित की गंभीरता को देखते हुये सभी लोगों को मास्क पहनने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने, साफ सफाई तथा सोशल डिस्टेंस बनाये रखने व कोविड नियमों का पालन करने के लिये निरंतर जागरूक किया जाये। शासन द्वारा सामान्य चिकित्सकीय सेवायें अग्रिम आदेशों तक स्थगित किये जाने के फलस्वरूप जनपद वासियों को होने वाली दिक्कतों से राहत दिलाने के लिये प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक जनपद के चिकित्साधिकारियों एवं प्रमुख निजी चिकित्सकों से उनके मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श  लेने की सुविधा प्रदान की गई है। जनसामान्य इस सुविधा का भरपूर लाभ उठायें। कोविड नियमों का पालन करते हुये बीमारियों से दूर रहें और स्वस्थ रहें।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि डा0 आकाश सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कासगंज के मोबा0 नं0 7409387788, डा0 हरीश कुमार सामु0 स्वा0 केन्द्र सोरों  के मोबा0नं0 9012045999, डा0 पीके श्रीवास्तव सामु0 स्वा0 केन्द्र सहावर के मोबा0 नं0 9719040047, डा0 मुकेश कुमार सामु0 स्वा0 केन्द्र गंजडुण्डवारा के मोबा0 नं0 9456458904 , डा0 विनोद कुमार शर्मा सामु0 स्वा0 केन्द्र पटियाली के मोबा0 नं0 9917694488, डा0 आशीष कुमार सामु0 स्वा0 केन्द्र अमांपुर के मोबा0 नं0 9454349166 तथा डा0 अंजुश सिंह सामु0 स्वा0 केन्द्र सिढ़पुरा के मोबा0 नं0 9457261769 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार प्रमुख निजी चिकित्सकों में डा0 राजकुमार माहेश्वरी के मोबा0 नं0 9837130842, डा0 नवीन चन्द्र गौड़ के मोबा0 नं0 9927228555, डा0 प्रवीन अग्रवाल के मोबा0 नं0 9837301444, डा0 अखिलेश चन्द्र गौड़ के मोबा0 नं0 9412305125, डा0 सन्दीप कुमार गुप्ता के मोबा0 नं0 9412520499, डा0 ओमप्रकाश बघेल के मोबा0 नं0 9412259215, डा0 प्रवेश कुमार माहेश्वरी के मोबा0 नं0 9927475154, डा0 नरेश कुमार गुप्ता के मोबा0 नं0 9412548979 तथा डा0 स्पन्दन यादव के मोबा0 नं0 8449085007 पर संपर्क कर प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *