कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी श्री सचिन ने बताया कि मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के 100 विकास खण्डों में आंकाक्षात्मक विकास खण्ड के रूप में चयनित जनपद के तीन विकास खण्ड सोरों, अमॉपुर एवं गंजडुण्डवारा में 01-01 शोधार्थी का चयन किया जायेगा। मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सरकार के साथ नीति, प्रबन्धन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान करना है। फेलोशिप कार्यक्रम के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, वन, बैंकिंग आदि क्षेत्रों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों, शोधार्थियों का चयन किया जायेगा।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी घासी राम ने बताया कि कार्यक्रम में चयन हेतु शोधार्थियों को नियोजन विभाग की वेबसाइट पर आनलाईन आवेदन करना होगा। शोधार्थियों के लिये प्रमुख संस्थानों/विश्वविद्यालयों से प्रथम श्रेणी या न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक अथवा उच्च शिक्षा, हिन्दी (देवनागरी लिपि) भाषा बोलने व लिखने में कुशलता, शोधार्थियों को फील्ड वर्क में कार्य करने का इच्छुक होना अनिवार्य है। आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि को आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित शोधार्थी को पारिश्रमिक के रूप में 30 हजार रू0 प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जायेगा। शोधार्थी को पारिश्रमिक के अतिरिक्त क्षेत्र भ्रमण हेतु 10 हजार रू0 प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। विभागीय योजनाओं के कार्यों हेतु टैबलेट क्रय करने के लिए रू0 15 हजार एकमुश्त धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। विस्तृत जानकारी नियोजन विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
—————-