अवगत कराना है कि कल दिनांक 02.08.2022 को समय करीब 20.45 बजे जनपद के थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर तत्कालीन थानाध्यक्ष श्री विवेक कुमार गुप्ता की पत्नी आरती उर्फ दीप्ति पोरवाल की मृत्यु की सूचना पर उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर मौका मुआयना कर लिया गया था, डाग स्क्वायड व फील्ड यूनिट द्वारा मौके से साक्ष्य एकत्रित कर लिये गये थे व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा तत्काल प्रभाव से तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक श्री विवेक कुमार गुप्ता को निलम्बित कर निरीक्षक श्री राजकुमार शर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्दरपुर वैश्य नियुक्त कर दिया गया था ।

आज दिनांक 03.08.2022 को क्षेत्राधिकारी पटियाली के पर्यवेक्षण में मृतका के शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की वीडियों ग्राफी की गयी । मृतका आरती उर्फ दीप्ती पोरवाल के परिवारीजन की तहरीर के आधार पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मु0अ0सं0 129/2022 धारा 302/494/498ए भादवि व 3/4 दहेज एक्ट बनाम 1. विवेक कुमार पुत्र स्व0 श्री रामप्रकाश नि 2. कृष्णकान्ती पत्नी स्व0 रामप्रकाश 3. नीलम पुत्री स्व0 रामप्रकाश 4. जवाहर पुत्र प्रेम 5. प्रदीप पुत्र रामप्रकाश 6. इच्छापूरण पुत्र प्रदीप नि0गण कस्बा व थाना भरथना जनपद इटावा पंजीकृत किया गया ।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सहावर श्री अजीत चौहान को विवेचक नियुक्त करते हुए 03 सहविवेचकों 1. श्री रामप्रकाश गौतम निरीक्षक अपराध थाना गंजडुण्डवारा 2. श्री राजकुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्दरपुर वैश्य 3. श्रीमती मनीता चौधरी थानाध्यक्ष महिला थाना की नियुक्ति की गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *