कासगंज (सू0वि0)। अध्यक्ष नीलामी समिति/प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश विजेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम मामों स्थित जनपद न्यायालय कासगंज में खानपान कैण्टीन के ठेके की वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु नीलामी प्रक्रिया 20 जुलाई, 2021 को की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति नीलामी प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी नजारत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक 12 जुलाई को
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में 12 जुलाई 2021 को कलेक्ट्रेट सभागार में, पूर्वान्ह 11 बजे से विकास एवं निर्माण कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन प्रगति रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी किये गये हैं।