कासगंज: सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के अंतर्गत जरी जरदौजी के पारम्परिक कारीगरों एवं दस्तकारों को उद्यम के आधार पर कौशल वृद्वि हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण देकर टूलकिट वितरित किया जाना है। योजना का उद्देश्य पारम्परिक कारीगरों की आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को सुधारना है।
उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि जरी जरदौजी के इच्छुक न्यूनतम 18 वर्ष आयु के पारम्परिक कारीगर एवं दस्तकार उक्त प्रशिक्षण हेतु 10 जुलाई 2023 तक आवेदन कर योजना का लाभ उठायें। अधिक जानकारी के लिये जिला उद्योग प्रोत्साहन कार्यालय, इस्माईलपुर रोड कासगंज से किसी भी कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं।
—-