कासगंजःः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा आज गॉव तकुआवर में क्रॅाप कटिंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गेहूॅ की क्रॉप कटिंग में 48.048 कुुं0 प्रति हेक्टेयर पैदावार प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा गॉव मामों में गेहूॅ की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया गया क्राप कटिंग में 42.56 कुं0 उपज प्राप्त हुई। इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान द्वारा गॉव ब्रहम्पुरी में गेहूॅ की फसल में क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया गया, ग्राम बृहम्पुरी में दो प्लाटों की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया गया प्रथम प्लाट में 43.50 कुं0 है तथा द्वितीय प्लाट में 33.03 कुं0 है गेहूॅ की उपज प्राप्त हुई। विगत वर्ष 2021-22 गेहूॅ फसल में जनपद की औसत उपज 39.13 कुन्तल हैक्टेयर प्राप्त हुयी थी।
———