कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये मंगलवार को कासगंज, सहावर एवं पटियाली क्षेत्र के तीनों नामांकन स्थलों तथा कासगंज, सहावर व गंजडुण्डवारा के संवेदनशील पोलिंग बूथों का गहन स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि शीघ्रता के साथ जिले के तीनों नामांकन स्थलों एवं समस्त पोलिंग बूथों पर आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जायें।

जिलाधिकारी ने कासगंज के नामांकन स्थल श्रीगणेश इंटर कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां एसडीएम कासगंज पंकज कुमार, सीओ, तहसीलदार, ईओ को निर्देश देते हुये कहा कि नगरीय निकाय कासगंज, सोरों और बिलराम की नामांकन प्रक्रिया श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज में होना है। 17 से 24 अप्रैल, 2023 तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 25 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा तथा 27 अप्रैल को नाम वापिसी एवं 28 अप्रैल 2023 को प्रतीक आवंटन होना है। समय से सभी आवश्यक व्यवस्थायें एवं बैरीकेटिंग आदि करा ली जाये। जिससे पूरी नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। तत्पश्चात कासगंज के संवेदनशील पोलिंग बूथ आजाद गांधी इंटर कालेज पहुंच व्यवस्थाओं को चैक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि 11 मई 2023 को होने वाले मतदान से पूर्व संवेदनशील बूथों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निबटा जाये।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम सहावर रितु सिरोही एवं तहसीलदार के साथ तहसील सहावर परिसर में बनाये गये नामांकन स्थल एवं क्षेत्र के संवेदनशील पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नगरीय निकाय सहावर एवं अमांपुर क्षेत्र की नामांकन प्रक्रिया तहसील सहावर परिसर में होनी है।

तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम पटियाली एवं सीओ व तहसीलदार के साथ श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कालेज पटियाली में बनाये गये नामांकन स्थल पहुंच कर व्यवस्थाओं को परखा। यहां नगरीय निकाय क्षेत्र पटियाली, गंजडुण्डवारा, सिढ़पुरा, भरगैन व मोहनपुर की नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी। संवेदनशील पोलिंग बूथ अमीर खुसरो स्कूल गंजडुण्डवारा का स्थलीय निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाये। मतदाताओं के लिये सभी मूलभूत आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाये। समस्त पोलिंग बूथों पर पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर, शौचालय, रैम्प, पोलिंग बूथ तक आने जाने का रास्ता, सुरक्षा व्यवस्थायें दुरूस्त रहनी चाहिये। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाये।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *