कासगंज: प्राथमिकता से करायें विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य-जिलाधिकारी
ब्लाक सोरों को कायाकल्प कार्यों में 15 अगस्त को घोषित किया जायेगा पूर्ण संतृप्त।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित निपुण भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्राथमिक विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराकर शैक्षिक वातावरण को और अधिक बेहतर बनायें। स्कूली बच्चों को अच्छी शैक्षिक सुविधायें उपलब्ध करायें। ब्लाक सोरों के सभी विद्यालयों में समस्त निर्धारित 19 बिन्दुओं पर कायाकल्प कार्य अनिवार्यरूप से शतप्रतिशत पूर्ण करा दिये जायें। 15 अगस्त 2023 को सोरों ब्लाक को कायाकल्प कार्यों में पूर्ण संतृप्त घोषित किया जायेगा। कस्तूरबा गांधी विद्यालय सोरों एवं कल्याणपुर में कराये गये कायाकल्प कार्यों का उद्घाटन भी किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित 19 बिन्दुओं पर कराये गये एवं कराये जा रहे कायाकल्प कार्यों की गहन समीक्षा करते हुये कहा कि जो काम अभी अधूरे हैं, उन्हें शीघ्रता से पूरा कराया जाये। कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के लिये तैनात अधिकारी विद्यालयों का समय समय पर निरीक्षण कर समय से आख्या उपलब्ध करायें। विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक वातावरण सृजित कर बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाये। छोटे छोटे बच्चों की पढ़ाई में रूचि पैदा करने के लिये भरपूर प्रयास किये जायें। मिडडे मील में प्रयुक्त किये जा रहे खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता तथा स्वच्छता बनाये रखने पर विशेष ध्यान दिया जाये।
विद्यालयों के कायाकल्प के कार्य को ग्राम पंचायत, नगर निकाय व बेसिक शिक्षा विभाग के मध्य लक्ष्य निर्धारित करते हुये बॉटा गया है। अधिकांश विद्यालयों में कायाकल्प के मानकों के अनुरूप कार्य हो रहा है। ब्लाक गंजडुण्डवारा में कुछ विद्यालय अवशेष हैं, जिन पर कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों की भांति ऑगनबाड़ियों के कायाकल्प का कार्य तथा नवीन स्वीकृत ऑगनबाड़ियों के निर्माण कार्यो की समीक्षा हेतु प्रोफार्मा तैयार करने के निर्देश दिये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि कासगंज विकास खण्ड के समस्त विद्यालयों की कम से कम एक कक्षा को स्मार्ट क्लास की सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि 75 नवीन कक्षा कक्ष स्वीकृत हुये हैं जिनके निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। कस्तूरबा गॉधी विद्यालयों में कायाकल्प कार्यों के साथ ही फर्नीचर का भी कार्य कराया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ, खण्ड विकास अधिकारी, ईओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—