कासगंज (सू0वि0): जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा वर्तमान में कोविड महामारी की द्वितीय लहर के दृष्टिगत महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आईसीयू व आक्सीजन युक्त बेड्स की व्यवस्था, एम्बूलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, आॅक्सीजन की निर्वाध आपूर्ति, जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लोगों का आवागमन नियंत्रित करने, जनपद में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्थायें बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों की टीम तैनात की गई है।

जिलाधिकारी के निर्देशन में चिकित्सा व चिकित्सा शिक्षा विभागों के अस्पतालों एवं मेडीकल कालेजों द्वारा जनमानस को सभी चिकित्सा सुविधायें समय से मुहैया कराने तथा इसके अलावा समस्त औद्योगिक इकाइयों को संचालित रखने एवं वहां पर काम कर रहे मजदूरों की समस्यों के तत्काल समाधान एवं जनसामान्य से लगातार संवाद बनाये रखने आदि महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुये जनपद कासगंज में जनपद स्तरीय टीम-9 का गठन कर दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम-9 में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अविनाश, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिंह, डा0 अतुल सारस्वत, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त एसडीएम, एएसडीएम, सीओ, डीपीआरओ, डीएसओ, उपायुक्त उद्योग, एआरटीओ, सहायक श्रम आयुक्त, औषधि निरीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में लगाकर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। तैनात अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जनपद में बढ़ते कोविड संक्रमण को रोकने के लिये सभी अधिकारी टीम भावना के साथ प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *