कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों के पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक किया। अधिकांश स्थानांे पर स्थिति संतोषजनक पाई गई।
जिलाधिकारी ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र अमांपुर के पोलिंग बूथ प्रा0पा0 फरौली, प्रा0पा0 सैंथरी, प्रा0पा0 हनौता तथा बधारीकलां आदि पहुंच कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। व्यवस्थायें संतोषजनक मिलीं। कुछ स्थानों पर मामूली कमियांे को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान समस्त पोलिंग बूथों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रखें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी पोलिंग बूथों पर पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर, शौचालय, रैम्प, पोलिंग बूथ तक आने जाने का रास्ता, सुरक्षा व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्थायें प्रत्येक दशा में पूर्ण होनी चाहिये। ताकि यहां मतदान के दौरान मतदाताओं तथा पोलिंग पार्टियों को यहां किसी प्रकार की समस्या न हो।