कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त 46047 ऐसे पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के परिवार में 6 अथवा 6 से अधिक यूनिट हैं उनका योग 2,76,282 है। जिसमें 10,555 े आयुष्मान कार्ड बनाये गये जिसमें जिलाधिकारी ने नराजगी प्रकट की है। और जिलाधिकारी ने कहा कि जिनकी उम्र 60 बर्ष से ऊपर है उनके राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाये जायें। उन्होंने कहा प्रत्येक व्लाक में हर दिन 10 ग्रामों में कैम्प लगाने के निर्देश दियें।
वर्तमान में शासन द्वारा आयुष्मान मोबाइल ऐप उपलब्ध कराया गया है। जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी अपना स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकता है, लाभार्थी गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें। लाभार्थी अपना मोबाइल नं0 डालकर ओटीपी आयेगा उसमें ओटीपी भरें। कैप्चर भरकर लागिंन करें। और नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर सम्पर्क करें।
सामुदायिक स्तर पर आशा, संगिनी, पंचायत सहायक, राशन डीलर, सी0एच0ओ एवं ग्राम प्रधानों द्वारा इस मोबाईल ऐप से सभी को जागरूक कराते हुए शतप्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवा दिये जायें। प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया, स्वंच सेवी संस्था द्वारा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये।
जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील की है, आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें। पात्र लाभार्थी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव अग्रवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीएसओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
