ग्रामीण समस्याओं को अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर देखें और निबटायें-जिलाधिकारी
तहसील सहावर में 107 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 08 निस्तारित। तहसील कासगंज में 113 व पटियाली में 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त।
कासगंज: विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तहसील सहावर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्रीय निवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी शिकायतों व समस्याओं को प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी के समक्ष तहसील सहावर में कुल 107 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 08 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने ब्लाक अमांपुर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र से गलियां व नालियां न बनने की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वयं मौके पर जाकर देखें और आवश्यक कार्यवाही करायें। गांवों में पशु टीकाकरण न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी पशु चिकित्साधिकारी को सभी गांवों में शीघ्रता के साथ पशुओं का टीकाकरण कराने के लिये निर्देशित किया। मीटर एवं विद्युत सम्बंधी शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत से कहा कि विद्युत प्रकरणों को गंभीरता से लेकर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। निजी भूमि सम्पत्ति पर अवैध कब्जा, पैमायश, चकरोड व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा तथा अन्य भूमि विवादों के प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी, फरियादियों की समस्याओं, शिकायतों का शीघ्रता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। समय का इंतजार न करें। पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीमें क्षेत्र में जायें। अभियान चलाकर चकरोड एवं अन्य सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाकर खाली करायें। चकरोड बनवायें। भूमि विवादों को तत्परता से निबटायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवादों की गंभीरता से जांच और पैमायश करा कर मौके पर ही निस्तारित करें। पट्टा भूमि से अवैध कब्जे हटवाये जायें। विद्युत बिल और मीटर आदि की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाये। अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनें तथा प्रभावीढंग से समयबद्वता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। फरियादियों से कार्यालयों के चक्कर न लगवायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील कासगंज में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुये संपूर्ण समाधान दिवस में 113 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 09 मौके पर ही निस्तारित कर दिये गये। तहसील पटियाली में मुख्य विकास अधिकारी श्री सचिन की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 02 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर अवैध कब्जा हटवाने, पैमायश कराने, पुष्टाहार का वितरण न होने, विद्युत बिल प्रकरण, आपसी विवाद, उत्पीड़न, चकरोड व खेत पर जबरन कब्जा करने आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये।
तहसील सहावर में इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, डीएफओ, डीपीआरओ, जिला विकास अधिकारी, डीएसओ, एवं कृषि, विद्युत, सिंचाई, मत्स्य, श्रम, दिव्यांग सशक्तिकरण, पशु चिकित्सा, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम सहावर रितु सिरोही, तहसीलदार, सीओ, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
————–