समस्त व्यवस्थायें चाक चौबंद रखने के दिये निर्देश।
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने आज कादरगंज व शाहबाजपुर घाटो का स्थलीय निरीक्षण किया। घाटों पर कांवड़ यात्रा की दृष्टि से चल रही तैयारियो का निरीक्षण किया और कांवड़ यात्रा की समस्त व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारीगणों को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावण मास में चलने वाली कॉवड़ यात्रा सबंधी व्यवस्थाओ को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखा जाये, यहां आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये व्यापक व्यवस्थायें की जायें, स्नान के लिये गंगा नदी के किनारे बांस बल्ली, बेरीकेटिंग, चेंजिग रूम, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रहे। गंगा स्नान के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पेयजल, शौचालय, वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्थायें बनायी रखी जायें। गहरे पानी में श्रद्धालु ना जाये इस हेतु सचेतक बोर्ड लगाये जायें।
कांवड़ यात्रा की दृष्टि से मार्गों व घाटो का समतलीकरण किया जाये जिससे वाहन आसानी से आ और जा सकें। सड़क मार्ग पर जहां गड्ढे हैं उन्हें शीघ्रता से सही करा दिया जाये। ताकि श्रद्वालुओं को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े और किसी भी आकस्मिक दुर्घटना से बचा जा सके। किसी भी कार्य में लापरवाही न बरती जाये। सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराकर बेहतर ढंग से कांवड़ यात्रा की तैयारियां की जायें।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सहावर, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पन्त, जिला पंचायत के अधिकारी,ग्राम प्रधान एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
———-