एक नये औद्योगिक आस्थान के लिये शीघ्र कराया जायेगा भूमि का चिन्हांकन।

कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। उद्यमियों की समस्याओं के प्रभावी निराकरण के लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की मांग पर जिले में शीघ्र ही 10 एकड़ भूमि में एक नया औद्योगिक आस्थान बनाने के लिये जिलाधिकारी के माध्यम से भूमि का चिन्हांकन कराया जायेगा। जनपद में औद्योगिक गति को बढ़ाने के लिये उद्यमियों को और बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जायें। रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत हैण्डी क्राफ्ट, टैक्सटाइल हैण्डलूम, पारंपरिक वस्त्र, स्थानीय कृषि उत्पाद, प्रोसेस्ड फूड, एक जनपद एक उत्पाद तथा हरबल/आयुर्वेद आदि के स्टाल लगाये जा सकते हैं।

औद्योगिक आस्थान कासगंज में ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाकर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था बनानेे, कचरा व गंदगी हटाने तथा औद्योगिक परिसर को साफ सुथरा बनाने के लिये मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि लो0नि0वि0 के जेई, नगर पालिका कासगंज के ईओ, उद्यमियों के साथ मिलकर समस्या का निराकरण करायें। कहीं भी जलभराव या कचरा न रहे। कोल्ड स्टोर के लाइसेंसों के नवीनीकरण के सम्बंध में बताया गया कि कोल्ड स्टोरेज मालिकान आवश्यक औपचारिकतायें पूर्ण कर दें, शीघ्र ही नवीनीकरण करा दिया जायेगा। एक इकाई द्वारा उसके सामने अवैध कब्जे की शिकायत पर प्रकरण की मौके पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि उद्यमी अपना नया उद्यम शुरू करने के लिये ऑनलाइन पोर्टल निवेश मित्र पर आवेदन करें। इस पोर्टल से सम्बन्धित सभी विभाग जुड़े हुये हैं। आवेदन के 15 दिन के अंदर सम्बंधित विभाग को एनओसी जारी करनी पड़ेगी।

बैठक में डीएफओ, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोनिवि, जिला ग्रामोद्योग, श्रम सहित सभी सम्बंधित अधिकारी तथा बैंकों के अधिकारी एवं उद्यमी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *