पटियाली।दिवंगत शिक्षकों के परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए टीचर सेल्फ केयर टीम ने पटियाली ब्लॉक टीम का विस्तार किया है इसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

शिक्षकों ने परिवारों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया,उच्च प्राथमिक विद्यालय मझोला पर टीचर सेल्फ केयर टीम की जिला इकाई ने ब्लॉक पटियाली का विस्तार करते हुए मनोनयन पत्र वितरित किये,जिसमें ब्लॉक पटियाली से अरुण निगम (प्रा.वि.कनेसर नगला डालू)को ब्लॉक मीडिया प्रभारी,सुमित कुमार (उ.प्रा.वि.नगला अमीर )को ब्लॉक सहसंयोजक,उपेंद्र यादव (प्रा.वि.रामनगर करसेना )को ब्लॉक सहसंयोजक ,प्रवीण कुमार (कम्पो.विद्यालय भरगैन मशरक )को ब्लॉक सहसंयोजक एवं सुरेंद्र सिंह (प्रा.वि.गुडियाई ) को ब्लॉक सहसंयोजक बनाया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदरणीय आदित्य कुमार पांडेय को ब्लॉक संयोजक सहावर मानपाल जी ने विचार क्रांति भेंट की।समस्त उपस्थित वरिष्ठ शिक्षकों ने टीचर्स सेल्फ केयर टीम को बधाई दी और निष्पक्ष रूप से कार्य करने की प्रेरणा दी।

टीम संस्थापक विवेकानंद आर्य जी ने अपने शिक्षक साथी के अचानक देहावसान के बाद उनके परिवार को पैसे के लिए मोहताज होते देखा,तो मेरा मन पीड़ा से भर गया और इस विषम परिस्थिति से निपटने के लिए कोई उपाय तलाशने का प्रण किया। एक दूरदर्शी परिकल्पना को साकार करने के लिए अपने साथी महेंद्र कुमार वर्मा, संजीव रजक व सुदेश पांडेय जी से विचारोंपरांत टीचर सेल्फ केयर टीम की स्थापना की। जो कि एक नन्हे पौधे से वट वृक्ष के रूप में आज सबके सामने है। आज बेसिक व माध्यमिक के वैधानिक सदस्य शिक्षक के दिवंगत होने पर प्रति सदस्य के द्वारा मात्र ₹50 के योगदान से 40 लाख से भी अधिक की धनराशि दिवंगत शिक्षक के परिवार को सहयोग के रूप में प्राप्त हो रही है।

 

जिला संयोजक सौरभ विहान ने बताया कि प्रयागराज के शिक्षक साथी विवेकानंद आर्य जी के तत्वाधान में चल रही टीचर्स सेल्फ केयर टीम की योजना है कि आने वाले दिनों में मात्र 10 रुपए से 1 करोड़ सहयोग राशि देने की लक्ष्य है। और अभी तक इस टीम से डेढ़ लाख शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है और लगभग 80 हजार से अधिक सक्रिय सदस्य हैं को प्रत्येक सहयोग पूर्ण करते हैं।जिला प्रवक्ता विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि जुलाई 2023 तक 119 परिवारों को 26 करोड़ से अधिक रुपए की आर्थिक मदद की जा चुकी है।जिला सहसंयोजक लक्ष्मी स्वरूप प्रधान जी ने बताया की टीम पूर्ण तरीके से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सारी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन संचालित कर रही है और नवनियुक्त पदाधिकारियों को इसकी विस्तृत जानकारी मुहैया कराई गई।जिला सह संयोजक विकास बाबू जी ने बताया के टीचर्स सेल्फ केयर टीम में दुर्घटना बीमा की भी व्यवस्था मात्र ₹50 के वार्षिक राशि में मिल रही है जिसमें किसी वैधानिक साथी की दुर्घटना होने पर 25 से 50 हजार तक की आर्थिक मदद की जाती है।वंदना कुमारी( जिला सह संयोजिका महिला विंग) ने बताया कि इस टीम से बेसिक और माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जो सरकारी वेतन भोगी है वह जुड़ सकते हैं और जल्द ही इसमें अनुचर और डाइट प्रवक्ताओं को जोड़ने की बात कही गई है।ब्लॉक संयोजक सहावर मानपाल जी ने बताया कि हमारी टीम से जुड़ने के लिए वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जाता है और प्रत्येक महीने की 15 तारीख से लेकर 25 तारीख तक प्रति परिवार को मात्र ₹50 का आर्थिक सहयोग किया जाता है और बताया इस टीम से जुड़ने अथवा रजिस्ट्रेशन के बाद जब किसी शिक्षक की मृत्यु हो जाए तभी सहयोग करना होता है जो सहयोग सीधे नॉमिनी के खाते में करना होता है।

इस मौके पर जिला संयोजक सौरभ विहान,जिला प्रवक्ता विनोद कुमार,जिला सहसंयोजक लक्ष्मी स्वरूप प्रधान,जिला सहसंयोजक विकास बाबू,ब्लॉक संयोजक सहावर मानपाल जी,ब्लॉक संयोजक पटियाली श्रीनिवास गुप्ता,अन्य सक्रिय साथी अरुण निगम,सुमित कुमार, रवि यादव,सुरेंद्र सिंह,अमित कुमार ,जयपाल सिंह,विकास आदित्य कुमार पांडेय, गजेंद्र जी आदि सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *