ईवीएम हेतु स्ट्रांगरूम का निरीक्षण कर निर्वाचन व्यवस्थाओं की ली जानकारी
कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पूरे सोरों नगर में फ्लैग मार्च किया। सोरों नगर के मुख्य बाजार, मेला ग्राउण्ड, हरि की पैड़ी तथा विभिन्न मार्गों से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से भयमुक्त होकर मतदान करने का आह्वान किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती माथुर ने मतदाताओं से अपील की, कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिये मतदान अवश्य करें। आपका एक एक वोट बहुत कीमती है, इसे बेकार न जाने दें। पूर्ण जागरूक होकर मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का उपयोग करते हुये अपना वोट अवश्य डालें। किसी से डरने की जरूरत नहीं है, किसी के बहकावे या लालच में न आयें, निष्पक्ष, निडर और भयमुक्त होकर अपने मतदान का उपयोग करें। निर्वाचन के दौरान गड़बड़ी करने वालों से बहुत ही सख्ती से निबटा जायेगा। अराजक तत्वों को निरंतर चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है।
इससे पूर्व जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती माथुर ने कासगंज में अमांपुर रोड स्थित मण्डी समिति पहुंच कर वहां ईवीएम रखने हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम का बारीकी से निरीक्षण किया। मण्डी परिसर में निर्वाचन के दौरान गाड़ियों की रवानगी, मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण एवं प्रस्थान व वापसी, ईवीएम सुरक्षित रखने सहित समस्त व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। निर्वाचन से सम्बन्घित समस्त आवश्यक व्यवस्थायें तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।