कासगंजः नामांकनों स्थलो की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने आज नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत आज से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत सहावर में तहसील मुख्यालय में बनाये गये नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। इस नामांकन स्थल पर नगर पंचायत अमांपुर व सहावर के प्रत्याशियों का नामांकन किया जा रहा है।
इसी प्रकार भागवत राष्ट्रीय इन्टर कालेज पटियाली में बनाये गये नामांकन स्थल का भी निरीक्षण किया गया। उक्त नामांकन स्थल पर नगर पािलका परिषद गंजडुण्डवारा, नगर पंचायत पटियाली, मोहनपुर, भरगैन, सिढ़पुरा के प्रतयाशियों का नामांकन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने मौके पर पहुॅचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को निर्देश दिये कि नामांकन कक्षों में सी.सी.टी.वी., सुरक्षा व्यवस्था तथा वीडियोग्राफी व रूट आदि की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। नामांकन प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के नियमों का शतप्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। बाहर की भी बैरीकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान दिया जाये। नामांकन स्थल पर भीड़ एकत्रित न होने दी जाये।
———–
जिलाधिकारी ने पटियाली स्थित गेहूॅ क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा पटियाली क्षेत्र में स्थित गेहूॅ क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बोरा, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक कांटे, छलना, पंखा, पावर डस्टर, एनालिसिस किट, त्रिपाल व गेहूॅ के सही रख-रखाव आदि की व्यवस्था को देखा और निर्देश दिये कि गेहूँ खरीद में किसी भी प्रकार से बिचौलिये या मिडिल मैन की घुसपैठ ना होने पाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि गेहूं खरीद आगामी 15 जून 2023 तक जनपद के 51 गेहूं क्रय केन्द्र जारी रहेगी। सरकार द्वारा गेहूँ खरीद के लिये 2023-24 हेतु समर्थन मूल्य रू0 2125 प्रति कुं0 निर्धारित किया गया है। सभी गेहूँ क्रय केन्द्रों पर ई-पॉप डिवाइस के द्वारा शतप्रतिशत किसानों से उपजिलाधिकारी के सत्यापन के उपरान्त गेहूं की खरीद की जायेगी। जो किसान धान खरीद वर्ष 2022-23 में पंजीकरण करा चुके हैं, उन्हें पुनः नवीन पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। जिन्होने नहीं कराया है वो किसान गेहूं बिक्री के लिये वेबसाइट एफसीएस डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। पंजीकरण किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे से या स्वयं किया जा सकता है। किसान भाई पंजीकरण के समय अपना मोबाइल नं0 अंकित करायेंगे जिस पर प्राप्त ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होगी।
———-