कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने समस्त प्रबंधक/प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समस्त इण्टर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, राजकीय आई0टी0आई0 /पॉलिटेक्निक, एवं पैरामेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का संदेहास्पद डाटा जनपद के लॉगिन पर प्राप्त हुआ था, जिसमें अन्य सामान्य वर्ग, अनुसूचित वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग का सस्पेक्ट डाटा जिला विद्यालय निरीक्षक, कासगंज के माध्यम से सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये जा चुके हैं। किन्तु आप द्वारा इस कार्य में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। आपके इस व्यवहार से पात्र छात्र, छात्राओं के छात्रवृत्ति से वंचित रहने की सम्भावना है। जिन संस्थाओं द्वारा सस्पैक्ट डाटा सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध नहीं कराया गया है, वे संस्थायें प्रत्येक दशा में आज 4 मार्च 2023 की सांय 5 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सस्पेक्ट डाटा के छात्र, छात्राओं के आवश्यक साक्ष्य, अभिलेख, सूचना उपलब्ध न कराए जाने पर संदेहास्पद डाटा को त्रुटिपूर्ण मानते हुए निरस्त मान लिया जाएगा तथा भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकरण में छात्रवृत्ति से वंचित हो जाने पर उसके लिए सम्बन्धित शिक्षण संस्थान उत्तरदायी होंगे। इस कार्य को प्राथमिकता प्रदान की जाये। अन्यथा आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।
————–