कासगंज: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है, कि कृ़ित्रम अंग/सहायक उपकरण एवं बनावटी अंग जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, ब्लाइण्ड छड़ी, वॉकिंग स्टीक, श्रवण यन्त्र एवं बनावटी अंग कटे हाथ पैर जैसे बनावटी हाथ पैर लगवाना, कैलीपर्स, जूता आदि उपकरणों को प्राप्त करना चाहते है, तो वह अपना आवेदन ऑनलाइन साइड http://divyangjanup.upsdc.gov.in ऑनलाइन कराकर उसके साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दो रंगीन फोटों तथा आय प्रमाण पत्र ( ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू0 46080/ एवं शहरी क्षेत्र हेतु रू0 56460/ से अधिक न हो) सहित आवेदन जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन रूम नम्बर 13 में जमा करें, जिससे कि दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही की जा सके।
————–