कासगंज: दिव्यांग सषक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों में राज्य पुरूस्कारों की व्यवस्था की गई है। भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को विष्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन व्यक्तियों/दिव्यांगता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं जिला व प्रदेष स्तरीय स्वैच्छिक संस्थाओं को राष्ट्रीय पुरूस्कार प्रदान किये जाते हैं। जिसके लिये सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सषक्तिकरण विभाग, भारत सरकार की वेबसाइट डिसेबिलिटी एफेअर्स डॉट जीओवी डॉट इन के अनुसार पात्र दिव्यांगजन आवेदन कर सकते हैं। पात्र दिव्यांगजनों के आवेदन पत्र संस्तुति सहित निदेशालय दिव्यांगजन सषक्तिकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित की जानी है। राज्य स्तरीय पुरस्कार की गाईड लाइन व आवेदन पत्र डब्लू डब्लू डब्लू डॉट यूपीएचडब्लूडी डॉट जीओवी डॉट ईन पर प्राप्त किया जा सकता है तथा हेल्प लाइन नम्बर 1800-180 1995 के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने समस्त ,खण्ड विकास अधिकारियों/समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये राज्य पुरूस्कारों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की पात्रता के अनुसार दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिये पुरूस्कार। दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिये सेवायोजकों को पुरूस्कार। दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिये पुरूस्कार। प्रेरणाश्रोत हेतु पुरूस्कार। दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के लिये सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिये पुरूस्कार। दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिये पुरूस्कार। दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिले के लिये पुरूस्कार। सर्वश्रेष्ठ सृजनषील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका हेतु पुरूस्कार। सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिये पुरूस्कार। दिव्यांगजन के लिये सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु पुरूस्कार। सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये पुरूस्कार। दिव्यांगजन के सषक्तिकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिये राज्य स्तरीय पुरूस्कार की व्यवस्था की गई है।
राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु निर्धारित 12 श्रेणियों में से किसी भी श्रेणी में पात्रता रखने वाले दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन तथा दिव्यांगजन के पुनर्वासन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियो, संगठनों, विभागों एवं दिव्यंाग खिलाड़ियों के राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु दिनांक 30 जून, 2022 एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र/प्रस्ताव दिनंाक 15 जुलाई, 2022 तक 02 प्रतियों मे कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण, अधिकारी, कासगंज को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे पुरस्कार हेतु प्राप्त प्रेषित किये जाने सम्बन्धी अग्रिम कार्यवाही की जा सकंे।