कासगंज: जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने अवगत कराया है कि करेक्टिव सर्जरी के लिये जो दिव्यांग बच्चे कॉक्लियर इम्प्लान्ट/करेक्टिव सर्जरी कराना चाहते हैं, जिनकी आयु जन्म से 18 वर्ष तक है। ऐसे दिव्यांग बच्चों के अभिभावक आवेदन पत्र के साथ लाभार्थी का आधारकार्ड व फोटो विकास भवन के कक्ष संख्या 13 में स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय कासगंज में शीघ्र जमा कर दें, जिससे करेक्टिव सर्जरी हेतु परीक्षण कराकर लाभार्थी की सर्जरी कराई जा सके।