कासगंजः नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद कासगंज के लिये नामित प्रेक्षक गौरव वर्मा विशेष सचिव, राज्य कर विभाग, उ0प्र0 शासन ने तहसील कासगंज मे अवस्थित नगर पालिका परिषद कासगंज क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक किया।
कासगंज नगर के जिला पंचायत कार्यालय परिसर में स्थित पोलिंग बूथों, नगर पालिका परिषद स्थित बूथों व श्रीमती शारदा जौहरी कन्या महाविद्यालय में बनाये गये पोलिंग बूथों का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक किया। प्रेक्षक ने निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों एवं मतदाताओं के लिये मानकों के अनुसार सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये। बैरीकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। कहीं भी कोई कमी न रहे। विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं के लिये रैम्प के अलावा पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था, बैरीकेटिंग, पेयजल, शौचालय, विद्युत, प्रकाश, फर्नीचर एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को चैक किया। प्रेक्षक द्वारा क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथों तक आने जाने का रास्ता, पोलिंग पार्टियों के ठहरने और मतदान कराने की व्यवस्था, मतदान दिवस पर मतदाताओं को वोट डालने, मतदान कार्मिकों के बैठने, मतपेटिकायें रखने, रूटचार्ट तथा क्षेत्र की संवेदनशीलता का भी मौके पर जायजा लिया। अधिकांश पोलिंग बूथों पर समस्त व्यवस्थायें चुस्तदुरूस्त पाई गईं। प्रेक्षक ने निर्देश दिये कि यदि कहीं कोई व्यवस्थायें अधूरी हैं तो समय से अनिवार्यरूप से पूर्ण कर ली जायें। क्षेत्र की संवेदनशीलता पर पैनी नजर रखी जाये। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कासगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रेक्षक के सम्पर्क अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
————–