कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण व सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष संख्या 39 में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष संचालित है। जो हर समय क्रियाशील रहेगा। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का हेल्प लाइन नं0 05744-1950 तथा 05744-272261 है। जिस पर सम्पर्क कर समस्या/शिकायतों का निस्तारण कराया जा सकता है।