कासगंज: श्रीमती के0 धनलक्ष्मी, आईएएस0 नोडल अधिकारी कासगंज एवं सचिव उ0प्र0 मानव अधिकार आयोग, लखनऊ ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ कल्याणपुर स्थित कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। छात्राओं को पुस्तकें वितरित कीं।

नोडल अधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय में कायाकल्प के अंतर्गत कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया। विद्यालय के क्लास रूमों में टाइलीकरण तथा हास्टल आदि के निर्माण को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई व मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने छात्राओं से पूंछा कि बड़े होकर आप क्या बनना चाहती हैं। छात्राओं ने अपनी अपनी इच्छाओं से अवगत कराया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सभी व्यवस्थायें संतोषजनक पायी गयीं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *