कासगंज: श्रीमती के0 धनलक्ष्मी, आईएएस0 नोडल अधिकारी कासगंज एवं सचिव उ0प्र0 मानव अधिकार आयोग, लखनऊ ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि आने वाले गर्मी के मौसम के दृष्टिगत विद्यालयों में बच्चों के लिये पेयजल की सुविधा उपलब्ध रहे। नए सत्र में किताबों का वितरण शीघ्रता से कराया जाये।
जनपद में कोरोना तथा इन्फलूऐंजा के नये वैरिएंट के प्रति पूर्ण सतर्कता बरती जाये तथा इनसे निपटने की पूरी तैयारी रखें। नोडल अधिकारी को जानकारी दी गयी वर्तमान में कोरोना का कोई केस जनपद में नहीं है, जनपद में तीन आक्सीजन प्लान्ट हैं जिसमें से दो संयुक्त जिला अस्पताल में हैं जो कि क्रियाशील हैं तथा एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुण्डवारा में स्थापित है जिसकी सर्विस होनी है। जिस हेतु शासन द्वारा नामित एजेंसी को पत्र लिखा गया है। जिस पर नोडल अधिकारी ने भेजे गये पत्र की प्रति को मॉगा जिससे शासन को स्थिति से अवगत करा सकें।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जिले में 13 गौवंश आश्रय स्थल हैं जिनमें 5177 गॉवंश संरक्षित हैं। पचलाना की गौशाला में गोबर गैस का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, यहां 413 गौवंश जिनके गोबर से गैस बना कर गौशाला हेतु बिजली की व्यवस्था की जा रही है। जलजीवन मिशन के हर घर जल योजना के अंतर्गत जनपद में 390 परियोजनाओं का डीपीआर जाना था। समस्त 390 का डीपीआर भेजा जा चुका है तथा लक्ष्य 121286 के सापेक्ष 62066 कनेक्शन दिये जा चुके हैं।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 2108 तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 39 आवासों का लक्ष्य जनपद में है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 8643 लक्ष्य के सापेक्ष 7644 आवास निर्मित हो चुके हैं। बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत सिंचाई विभाग को तीन नये कार्यो की स्वीकृति मिली है, जिसके अंतर्गत ग्राम बरौना, शहबाजपुर तथा समसपुर में बाढ़ बचाव की दृष्टि से कार्य कराया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था बेहतर है। जनवरी 23 से मार्च 2023 तक गैंगस्टर एक्ट के तहत 06 करोड़ 77 लाख रूपये की कार्यवाही की गई है। महिला अपराधों में यथाशीघ्र कार्यवाही की जाती है। महिला सुरक्षा के लिये प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क सक्रिय है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, डीएफओ तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————–