कासगंज: गांव में कराये गये कार्यों तथा विद्यालयों का निरीक्षण कर की सराहना।
श्रीमती के0 धनलक्ष्मी, आईएएस0 नोडल अधिकारी कासगंज एवं सचिव उ0प्र0 मानव अधिकार आयोग, लखनऊ ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत श्यामसर के माडर्न ग्राम नगला सेडू का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन द्वारा गांव को माडर्न बनाने के लिये बृह्द स्तर पर कराये गये कार्यों तथा विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की काफी सराहना की। माडर्न ग्राम नगला सेडू में सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई सुविधा, स्मार्ट क्लासेज, स्ट्रीट लाइटें, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, विद्यालयों का कायाकल्प कार्य तथा लाइब्रेरी, पक्की गलियां, बेहतर साफ सफाई, सीसी ड्रेन सहित समस्त शहरी सुविधायें ग्रामवासियों को उपलब्ध कराई गई हैं।
नोडल अधिकारी ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के क्लास रूमों में पहुंच कर सजे धजे प्रोजेक्टर युक्त स्मार्ट क्लासेज में पढ़ रहे बच्चों से बातचीत की। विभिन्न कक्षाओं के बच्चों को पुस्तकें, पेन, पेंसिलें, मिठाई, फल आदि वितरित करते हुये प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय में हैण्डपंप, पेयजल सुविधा, सामुदायिक शौचालय देखा। रसोईघर में जाकर स्वयं भोजन चखकर चैक किया।
नोडल अधिकारी ने विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामवासियों से रूबरू होते हुये कहा कि आप सभी के सहयोग से गांव में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। यहां सभी सुविधायें उपलब्ध हैं। इसी माह नया आंगनबाड़ी भवन बन कर तैयार हो जायेगा। आज स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। गांव के चिन्हित 34 छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र भेजा जाये। नया भवन तैयार होने तक उन्हें विद्यालय में ही पढ़ाया जायेगा। शीघ्र ही निराश्रित गौवंशों को गौशाला भेजने का अभियान चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने माडर्न गांव नगला सेड़ू में कराये गये विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि प्रत्येक ब्लाक में माडर्न गांव बनाकर शहरी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये दो-दो गांवों का चयन किया गया है। वर्ष 2011 की सूची के अनुसार निःशुल्क उपचार के लिये पात्रों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाये जा रहे हैं। अन्य सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कराकर गांव के पात्रों को लाभांवित कराया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला पंचायतराज अधिकारी, उपजिलाधिकारी कासगंज, खण्ड विकास अधिकारी सोरों, ग्राम प्रधान तथा सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
————–