कासगंज: अव्यवस्थाओं को देखकर नोडल अधिकारी हुईं नाराज, एमओआईसी को हटाने और प्रतिकूल प्रविष्टि देने एवं 15 दिन के अंदर व्यवस्थायें सुधारने के दिये निर्देश।

श्रीमती के0 धनलक्ष्मी, आईएएस0 नोडल अधिकारी कासगंज एवं सचिव उ0प्र0 मानव अधिकार आयोग, लखनऊ ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं सीएमओ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों का औचक निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य केन्द्र पर व्याप्त अनियमितताओं पर नोडल अधिकारी ने बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुये एमओआईसी सोरों डा0 कर्मवीर को वहां से स्थानांतरित कर प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा 15 दिन के अंदर व्यवस्थायें सुधार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

नोडल अधिकारी ने चिकित्सालय के जनरल वार्ड, महिला वार्ड, एक्सरे कक्ष, पीकू वार्ड, प्रसव रूम, ओपीडी काउण्टर, रसोईघर सहित समस्त व्यवस्थाओं को चैक किया। भर्ती मरीजों से उनके हाल-चाल पूंछे। चिकित्सा व्यवस्थाओं तथा मरीजों को मिलने वाले भोजन, डाक्टरों एवं दवाओं की उपलब्धता, साफ सफाई की भी जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान एम्बूलेंस से आने जाने वाले मरीजों का सही रजिस्टर पर अंकन न होने, एक्सरे रूम में एक्सरे प्लेटें पुरानी व गंदी होने, परिसर तथा प्रसव रूम में गंदगी होने, लंच का समय होने पर भी रसोईघर में ताला लगा होने, मारपीट में घायल कल से आये मरीजों को अब तक मेडीकल रिपोर्ट न देने आदि पर नोडल अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि एमओआईसी सोरों को तत्काल यहां से स्थानांतरित करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि दें और 15 दिन के अंदर यहां की व्यवस्थाओं में सुधार लाकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *