कासगंजः अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाहिद सुल्ताना द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके न्यायालय में मृतक विचाराधीन बन्दी राकेश पुत्र सियाराम जाटव की न्यायिक जॉच संख्याा -03/2023 लम्बित है।

उक्त न्यायिक जॉच के संबंध में यदि कोई व्यक्ति अपना पक्ष एवं साक्ष्य देना चाहता है तो वह आगामी 18 मई 2023 को समय में शाम  4 से 5 बजे तक अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कासगंज के न्यायालय में प्रस्तुत हो अपना पक्ष/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

———-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *