कासगंज: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में अधिग्रहीत किये गये भारी वाहनों बस, ट्रक, कैण्टर के किराये भाड़े का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से किया जाना है।
अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत ए0के0 श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि जिन वाहन स्वामियांे ने अभी तक अपने बैंक खाता संख्या, कलेक्ट्रेट परिसर के कमरा नं0 43 में स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) में जमा नहीं किये हैं, वे अपनी बैंक पासबुक की छाया प्रति, खाता ंसंख्या जो वर्तमान समय में संचालित है, अपने मोबाइल नंम्बर सहित 03 दिन के अन्दर कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। जिससे उनके किराये भाड़े के भुगतान की कार्यवाही की जा सके।