कासगंजः उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद प्रदेश के गौ एवं महिषवंशीय पशुओं में कृत्रिम गर्माधान की सुविधायें पशुपालकों के द्वार तक उपलब्ध कराते हुए कृत्रिम गर्भाधान आच्छादन को उत्तरोत्तर बढाने के ध्येय से कार्यरत हैै। पशुपालकों के द्वार पर कृत्रिम गर्भाधान सेवाएंे उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशनन्तर्गत उत्तर प्रदेश से नवीन स्वरोजगारी मैत्री मल्टी परपज आर्टिफिशियल इन्शेमिनेशन टेक्निीशियन इन रूरल इण्डिया का आॅनलाईन चयन करते हुये 25 मैत्री जिसमें सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग 18 एस0सी0 07 कुल 25 को 03 माह का प्रशिक्षण प्र्रदान कर इन्हें जनपद के समस्त विकास खण्डों में स्थापित किया जाना लक्षित है। मै़त्री आवेदन से सम्बन्धित आवेदन पत्र नियम व शर्ते आवेदन पत्र का प्रारूप आॅनलाइन पोर्टल ीजजचेरूध्ध्उंपजतपनचसकइण्पद पर उपलब्ध हैैैै सुलभ सन्दर्भ हेतु स्वरोजगारी मैत्री के चयन प्रशिक्षण हेतु नियम व शर्ते आदि परिषदीय वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्नचसकइण्नचण्हवअण्पद पर भी उपलब्ध हैै। आॅनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि दिनाॅक 10.06.2022 को रात्रि 12ः00 बजे तक निर्धारित हैै। मैत्री की स्थापना पूर्णतः स्वरोजगार सृजन की अवधारणा पर आधारित है तथा चयनित एवं प्रशिक्षित मैत्री का किसी भी स्थिति में शासकीय सेवा में संविलियन का कोई अधिकार नही होगा। उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद द्वारा जारी आॅनलाइन पोर्टल से आवेदन हेतु कोई शुल्क देय नही है अर्थात पूर्णतः निःशुल्क है। यदि कोई अन्य संस्था इस प्रकार के आवेदन पत्र जारी कर कोई शुल्क मांगती है तो इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश विकास परिषद की नहीं होगी यदि किसी आवेदक द्वारा अन्य किसी आवेदक द्वारा अन्य किसी भ्रामक पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाता है तो भी उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद इसके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं होगी। मैत्री चयन हेतु केवल उपरोक्त वर्णित आॅनलाइन पोर्टल ीजजचेरूध्ध्उंपजतपनचसकइण्पद पर ही आवेदन मान्य हैै। यह भी स्पष्ट करना है कि आॅफलाईन आवेदन किसी भी दशा मे स्वीकार नही किये जायेगें।

उक्त जानकारी जिला प्रबंधक उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद/मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 विनीत कुमार पाण्डेय ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *