कासगंज : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कासगंज द्वारा रथ यात्रा का किया गया भव्य स्वागत
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सहित कई संगठनों के कर्मचारियों,अधिकारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए शुक्रवार को बाइक रैली का आयोजन किया
जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने बाइक रैली निकालकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया आपको बता दें 1 अप्रैल 2004 से तत्कालीन सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन बंद की गई थी उसी क्रम में एक शासनादेश के तहत उत्तर प्रदेश में भी 2005 में पुरानी पेंशन बंद कर दी गई थी तब से लगातार शिक्षक एवं सभी विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं एवं समय-समय पर शक्ति प्रदर्शन कर सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए दबाव बना रहे हैं जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव ने बताया कि पेंशन हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हमारे बुढ़ापे का सहारा है इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी ने कहा एक देश में दो तरह के कानून गलत है नेतागण पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे हैं जबकि सरकारी कर्मचारियों को इससे वंचित किया जा रहा है हमारा यह धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाली के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाती है इस दौरान सुभनेश यादव दिलीप यादव,रतन प्रकाश,अंकित पुंडीर,वीरेंद्र गौतम,राजवीर सिंह, आमोद बाबू सहित हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।