कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रेक्षक सांग नोरबू मोसोबी आईपीएस ने विधानसभा क्षेत्र अमांपुर के थाना सहावर का निरीक्षण किया।
पुलिस प्रेक्षक ने यहां विधानसभा क्षेत्र अमांपुर में निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों के बारे में पूंछताछ की। असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई कार्यवाही तथा पूर्व में संवेदनशील रहे क्षेत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्थाओं को आयोग के निर्देशानुसार मजबूत बनायें ताकि स्वतंत्र, निर्भीक और सकुशल मतदान हो सके।