कासगंज: निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, लखनऊ से प्राप्त सूचनानुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न निःशुल्क प्रशिक्षण कोर्स संचालित कराये जायेंगे। जिनमें 480 घण्टे का इन्फॉरमेशन टैक्नोलॉजी प्रशिक्षण, 30 दिन की एस0एस0बी0 कोचिंग, 300 घण्टे का कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स, 180 घण्टे का कम्प्यूटर टैली कोर्स सम्मिलित हैं।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर सतीश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये जनपद के इच्छुक पूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा शहीद सैनिकों की वीरनारियों तथा उनके आश्रितों को सूचित किया है कि अपना प्रार्थना पत्र हाईस्कूल एवं इन्टर की मार्कशीट व सनद, डिस्चार्ज बुक तथा भाग-2 आदेश और पहचान पत्र आदि दस्तावेजों की मूल एवं छाया प्रतियों सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, कलैक्टेªट परिसर, सोरों रोड, कासगंज में आकर 31 मई, 2023 तक जमा करा दें।
—————