कासगंज (सू0वि0) :शासन के निर्देशों के अनुपालन में अधिशासी अभियंता जल निगम डी0के0 सिंह द्वारा पेयजल से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिये कार्यालय अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम कासगंज परिसर में कन्ट्रोल रूम संचालित कर दिया गया है। जिसका मोबाइल नं0 9719102405 है।
उक्त कन्ट्रोल रूम में प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक निर्मल कुमार फील्ड कर्मचारी मोबा0 9758144613, सांय 6 बजे से रात्रि 2 बजे तक जूनियर फिटर मोबा0 9719319571 तथा रात्रि 2 बजे से प्रातः 10 बजे सहायक अभियंता विपिन कुमार मोबा0 9473942536 की तीनों पालियों में ड्यूटियां लगाई गई हैं।