कासगंज: प्रत्येक गांव में सफाई कर्मियों की टीम भेजकर रोस्टरवार करायें सफाई।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद की सभी 423 ग्राम पंचायतों में बने प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन के निर्माण की गुणवत्ता की जांच अधिशाषी अभियंताओं द्वारा कराई जायेगी। जहां भी गुणत्ता खराब मिली तो वहां सम्बंधितों से रिकवरी कराई जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत विकास खण्डवार प्राप्त आवेदनों एवं पात्र, अपात्रों की नामवार सूची शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि 04-04 सफाई कर्मियों की टीम रोस्टर के अनुसार प्रत्येक गांव में भेजकर सफाई कार्य करायें। जिससे गांवों में सफाई सुथराई नजर आये। शासन के द्वारा आलू का रेट 650 रू0 प्रति कुंटल निर्धारित किया गया है। मानक के अनुसार 45 एमएम से 85 एमएम तक साइज का आलू होना चाहिये। आलू की खरीद मानक के अनुसार ही की जाये। बैठक में बताया गया कि गन्ना किसानों को 60 करोड़ के सापेक्ष 12 करोड़ 90 लाख रू0 गन्ना मूल्य का भुगतान करा दिया गया है।
जिले की 49 नहरों में टेल तक पहुंचा या नहीं। इसकी जांच कर रिपोर्ट देने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। कुछ रिपोर्टें सही नहीं मिलने पर एवं सम्बंधित अधिकारियों द्वारा यह बताने पर कि अधीनस्थों से निरीक्षण कराया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशाषी अभियंता जलनिगम, डीएसटीओ तथा सहायक अभियंता लघु सिंचाई तथा सहायक कृषि अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये। अब तक 418 दुकानों पर कैमरे लग गये हैं, शेष दुकानों पर भी शीघ्रता से सीसीटीवी कैमरे लगवायें। बाजार बंदी का सख्ती से पालन कराया जाये। टीम भेजकर जांच कराई जाये। बैठक में बताया गया कि 13 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कायाकल्प का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी सूची उपलब्ध करायें, उनमें एलेक्सा लगवाकर शिक्षा की गुणवत्ता में और बेहतर सुधार लाया जायेगा।
सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर संचालित है। जिलाधिकारी ने कहा कि डायलिसिस संेटर में 06 अतिरिक्त बेड शीघ्र बढ़ाने के लिये ठोस प्रयास करें। गंजडुण्डवारा के ऑक्सीजन प्लांट की शीघ्र मरम्मत कराकर ठीक करायें। पिछड़ा वर्ग में 86 पात्रों को शादी अनुदान की धनराशि प्राप्त हुई है, जिनका भुगतान कराया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा, सीएमओ, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————