कासगंज: सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है, कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर बृहद शिविरों के बाद अब तहसील पर भी शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ई-के.वाई.सी कराने का अन्तिम अवसर दिया जा रहा है, (ई-के.वाई.सी. नही तो योजना का लाभ नहीं) ई-के.वाई.सी. के साथ साथ योजना से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक कार्यालय दिवस में आगामी 23 जून, 2023 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक तहसील मुख्यालय पर शिविर संचालित किये जायेगें जिसमें राजस्व कर्मी, जनसेवा केन्द्र प्रतिनिधि, इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट्स बैंक प्रतिनिधि प्राविधिक सहायक सी. एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि) समस्याओं के समाधान हेतु उपस्थित रहंेगें, 14 वीं किस्त हेतु अनिवार्यता- पी.एम किसान पोर्टस पर भूमि का विवरण दर्ज होना, किसानों का पी.एम किसान पोर्टल पर ई-के.वाई.सी होना, बैंक खाते का आधार सीडिंग एवं एन.पी.सी.आई (नेशनल पेमेंण्ट कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया से लिंक होना, भूलेख अंकन कराने, ई-के.वाई.सी कराने अथवा बैंक खाते की आधार सीडिंग युक्त बैंक खाता पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खुलवाने के लिये अपने आधार एवं खतौनी की नकल सहित अपने तहसील मुख्यालय पर आयोजित शिविर में उपस्थित होकर समस्या का समाधान अवश्य करायें, कृषक भारत सरकार के पी.एम किसान मोबाइल एप को डाउनलोड कर स्वंय भी फेसियल ई-के.वाई.सी कर सकते है, इसके अतिरिक्त अपने जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय जाकर भी फेसियल ई-के.वाई.सी करा सकते है, यदि आपका जनसेवा केन्द्र के माध्यम से नया पंजीकरण कराया गया है एवं पंजीकरण किसी भी स्तर से निरस्त है, तो पुनः अपने अभिलेख अपडेट करायें, यदि आपको योेेजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, तो अपने मोबाइल से पी.एम किसान पोर्टल पर अथवा मोबाइल एप से स्टेट्स भी चेक करा सकते हैं।
—————-
—